IPL 2023, RCB vs GT: गुजरात टाइटन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच में 6 विकेट से हरा दिया। गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 197 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.1ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने 104 रन बनाये।
आरसीबी की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य दिया। आरसीबी ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 197 रन बनाए। इस दौरान कोहली ने नाबाद 101 रन बनाए। उन्होंने 61 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा फाफ डुप्लेसी ने 28 रन बनाये और माइकल ब्रेसवेल ने 26 रनों का योगदान दिया। अंतिम ओवरों में अनुज रावत ने भी 15 गेंदों ने 23 रनों की नाबाद पारी खेली। गुजरात की ओर से नूर अहमद ने 2 विकेट हासिल किए, जबकि मोहम्मद शमी, यश दयाल और राशिद खान को 1-1 विकेट मिले।
प्लेइंग XI
बेंगलुरु
विराट कोहली, फ़ाफ़ डुप्लेसी (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल,अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेंल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाख
इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्प – हिमांशु शर्मा,सुयश प्रभुदेशाई, फ़िन ऐलेन, सोनू यादव, आकाशदीप
गुजरात
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, दसुन शनाका, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्प – अभिनव मनोहर, साई किशोर, शिवम मावी, के एस भरत
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.