मुरैना। बानमोर नेशनल हाईवे से होकर ग्वालियर की ओर जा रहे एक अमूल दूध के पैकेटो से भरे ट्रक में मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दूध से भरा ट्रक डिवाइडर पर चढ़ने के बाद सड़क पर ही पलट गया। इस हादसे में ट्रक में सवार चालक व उसका साथी केबिन में ही फंसी रह गए। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। इसके बाद दोनों ही घायलों को ग्वालियर अस्पताल के लिए भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक धौलपुर से ग्वालियर की ओर ट्रक नंबर एमपी 07 जी ए 4769 अमूल दूध से भरे हुए पैकेट लेकर जा रहा था। जब ट्रक बानमोर कस्बे में बानमोर गांव तिराहा से होकर गुजर रहा था। उसी समय पीछे से आ रहे ट्रक नंबर टीएन 84 डी 4455 के चालक में इस ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ट्रक लहराता हुआ डिवाइडर पर चढ़ा और सड़क पर ही पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक रवि कुशवाह उम्र 25 साल उसका साथी रोहित सिकरवार दोनों ही केबिन में बुरी तरह से फंस गए। सूचना मिलने पर पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची जहां फंसे हुए दोनों ही युवकों को बाहर निकाला और ग्वालियर अस्पताल की ओर भिजवाया। वहीं पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के दौरान ट्रक में भरे हुए दूध के पैकेट सड़क पर ही फैल गए
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.