भारत के पास WTC Final जीतने का मौका पूर्व सेलेक्टर MSK Prasad से जानिये

नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल 2023 समाप्ति के बाद इंग्‍लैंड में आईसीसी टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल खेलने के लिए रवाना होने वाली है। इसी साल अक्‍टूबर और नवंबर में भारत में वनडे विश्‍व कप होने जा रहा है, जिसके लिए टीम तैयारियों में जुटेगी। जागरण ऑनलाइन मीडिया के खेल संवाददाता उमेश कुमार ने आईसीसी टेस्‍ट चैंपियनशिप और वनडे विश्‍व कप के संदर्भ में आईपीएल 2023 में स्टार स्पोर्ट्स तेलुगु विशेषज्ञ एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) से एक विशेष बातचीत की है। वे बीसीसीआई के मुख्‍य चयनकर्ता भी रह चुके हैं। पढ़ें इस बातचीत के मुख्‍य अंश।

वनडे विश्व कप में भारतीय टीम की क्‍या खास प्‍लानिंग है? अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का क्‍या अनुपात रहेगा?

-ये कहना थोड़ा कठिन है। कोहली और रोहित ज्‍यादा अनुभवी खिलाड़ी हैं। रोहित वाइट बॉल क्रिकेट के कप्तान हैं। सूर्यकुमार भी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। मेरे ख्याल से अभी तो टीम को अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ही आगे बढ़ना चाहिए। कम समय के बीच अब युवा खिलाड़ियों को निखारा जाना शेष है।

आपकी नज़र में WTC फाइनल के लिए बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

-इस पर कुछ कहना इतना आसान नहीं होगा क्योंकि इंग्लैंड की स्थिति भारत से अलग है। पांच दिनों का मौसम कैसा रहेगा? विपक्षी टीम की क्या रणनीति है। उसके साथ-साथ पिच कैसा है। अगर टर्न मिल रहा है तो 3 स्पिनर और 1 ऑलराउंडर के साथ जाएंगे। इन सब परिस्थितियों को देखते हुए ही प्लेइंग इलेवन तय होगी।

WTC फाइनल में केएस भरत को मौका मिलेगा या ईशान किशन डेब्यू कर सकते हैं?

-टेस्ट क्रिकेट में विकेट कीपिंग का बहुत महत्‍व होता है। ऐसे में मुझे लगता है टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में केएस भरत को अवसर दे सकती है। वैसे भी केएस भरत पहले टीम इंडिया के साथ एक विदेशी दौरा कर चुके हैं। 2017-18 में विदेशी दौरे के लिए ऋषभ पंत के साथ वह टीम का हिस्सा थे। केएस भरत एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

WTC फाइनल के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी को लेकर कप्तान रोहित शर्मा कैसी रणनीति बना सकते हैं?

– आम तौर पर जब भी टीम बाहर जाती है तो पांच बल्लेबाज, पांच गेंदबाज और एक विकेटकीपर होते हैं लेकिन फाइनल के लिए बहुत कुछ इंग्लैंड की कंडीशन पर डिपेंड करेगा। एक अनुमान यह भी है कि हमारी टीम दो फॉस्ट बालर, एक ऑलराउंडर और दो स्पिनर के साथ उतर सकती है। इस समय रोहित, कोहली, गिल और चेतेश्वर पुजारा अच्‍छे फॉर्म में हैं। अजिंक्य रहाणे के आने से टीम को मजबूती मिली है। श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार का भी भविष्य उज्ज्वल है।

आने वाले समय में जडेजा और अश्विन के उत्तराधिकारी कौन हो सकते हैं?

– इस समय तो कोई भी नाम सामने नहीं है क्योंकि दोनों टेस्ट क्रिकेट में बेहतर कर रहे हैं। जडेजा ऑलराउंडर हैं। अश्विन टेस्ट में शीर्ष गेंदबाज हैं तो अभी इनका स्‍थान लेने वाले कोई भी स्पिनर नहीं नजर आ रहे हैं। हम फास्ट बॉलर ऑलराउंडर की तलाश कर रहें हैं लेकिन इनको हटाने के बारे में विचार नहीं किया जा सकता।

क्‍या ये संभव है कि अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या दोनों टी20 क्रिकेट में ऑलराउंडर की भूमिका निभाएं

-बिल्कुल। दोनों बेहतर क्रिकेट खेल रहे हैं। सेलेक्टर्स को हार्दिक पांड्या को WTC फाइनल में लेके जाना चाहिए था। क्यों उनका सेलेक्शन नहीं किया गया, यह पता नहीं है। बीसीसीआई को हार्दिक पांड्या से बात करनी चाहिए। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हार्दिक का खेलना जरूरी है। वह अच्छे गेंदबाज हैं अच्छे फील्डर हैं।

क्‍या यशस्वी जायसवाल और रिंकू जैसे शानदार युवा बल्लेबाजों को भारतीय टीम में डेब्यू मौका मिल सकता है?

विश्व कप के बाद यह संभव है। रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, यश ठाकुर, बड़ेरा और जितेश शर्मा जैसे युवा खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। शायद आगे चलकर ये युवा खिलाड़ी विश्व कप का हिस्सा हो सकते हैं।

क्या इंपैक्ट प्लेयर रूल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी देखने को मिल सकता है?

-ये बहुत अच्छी सोच है, मुझे लगता है इसे आईसीसी को अडॉप्ट करना चाहिए। बीसीसीआई और आईपीएल गर्वनिंग बॉडी की बेहतरीन पहल है। इसकी वजह से इस सीजन लगभग 7 से 8 बार 200 प्लस का स्कोर बना है।

सॉफ्ट सिग्नल रूल को हटाने से क्रिकेट पर क्‍या कुछ असर हो सकता है?

-मेरे हिसाब से इसका कोई खास असर नहीं पड़ेगा। अब तो हम सब किसी भी एंगल से हम देख सकते हैं। फील्ड अंपायर के निर्णय को कई बार टीवी अंपायर को बदलते हुए देखा गया है तो इससे कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.