बस की छत पर सोने को चढ़े चालक की करंट से मौत जबलपुर से लेकर आया था बरात

 शहडोल । कंचनपुर में बस की छत पर सोने के लिए चढ़ा चालक करंट की चपेट में आ गया। शार्ट सर्किट से बस में आग लग गई। लोगोंं ने आग पर जल्दी काबू पा लिया, लेकिन बस के चालक को नहीं बचा पाए। जिला मुख्यालय से तकरीबन 13 किलोमीटर दूर स्थित कंचनपुर में बीते रविवार की रात 1.30 बजे हादसा हुआ। बस चालक रामकुमार मौर्य (33वर्ष ) 162/2 गढ़ा फाटक छोटी मस्जिद जबलपुर का रहने वाला था। सोहागपुर थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि मर्ग कायम कर शव स्वजनों को सौंप दिया गया है। जहां बस खड़ी थी, वही से बिजली की मेनलाइन निकली है।

कंचनपुर में ठाकुर ट्रेवल्स की बस बरात लेकर आई थी। बरातियों के उतारने के बाद चालक ने बस को वहीं गांव के स्कूल के पास खड़ा कर दिया था। बगल से 11 केवी की लाइन निकली है। रात में बरात लगने के बाद रामकुमार ने खाना खाया और सोने के लिए बस की सीढ़ी से छत में चढ़ा और ऊपर पहुंचते की लाइन के संपर्क में आ गया। करंट लगने के बाद झटके से बस नीचे गिरा। तत्काल उसे गंभीर हालत में मेडिकल कालेज लाया गया और पहुंचते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सोमवार की सुबह बस मालिक और रामकुमार का भाई शहडोल पहुंचे

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.