महू। अग्निवीर तथा नियमित कैडर आन लाइन लिखित परीक्षा ( Agniveer Bharti written examination ) का परिणाम भारतीय सेना ( Indian Army ) द्वारा रविवार को घोषित किया गया। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल विजय सिंह ने बताया कि विगत माह मालवा अंचल के उम्मीदवारों की अग्निवीर भर्ती योजना (Agniveer Recruitment Scheme) के तहत लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसका परिणाम रविवार शाम को घोषित किया गया है।
चयनित उम्मीदवार इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। कर्नल विजय सिंह ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को आगामी कुछ दिनों में फिजिकल टेस्ट व मेडिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
उम्मीदवार यदि फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट में फिट होते हैं तो उन्हें अग्निवीर योजना के तहत भारत के अलग-अलग सैन्य प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।
सेना भर्ती कार्यालय के मेजर सुनील सिंह ने बताया कि चयनित उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट एवं मेडिकल टेस्ट की तैयारी अभी से प्रारंभ करें। ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने चयनित उम्मीदवारों से अनुरोध किया कि वे किसी भी प्रकार के बिचौलियों के माध्यम से फिजिकल एवं मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने के लालच में ना आएं । भारतीय सेना की अग्निवीर योजना की भर्ती प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.