मालवा मिल से भमौरी तक दुकानदारों की कैद में फुटपाथ पैदल चलें तो कहां

इंदौर। न्यू देवास रोड (मालवा मिल से भमौरी तक) पर लोगों का पैदल चलना मुश्किल है। कुछ वर्ष पहले सड़क चौड़ीकरण के नाम पर यहां जमकर तोड़फोड़ हुई थी। तब प्रशासन का दावा था कि सड़क चौड़ी होने के बाद लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ बनाए जाएंगे। दर्जनों लोगों ने स्वेच्छा से अपने दुकान-मकान पीछे कर लिए थे ताकि सड़क चौड़ी हो सके और पैदल चलने वालों को सुविधा मिले। सड़क चौड़ी तो हुई, फुटपाथ भी बनाए गए लेकिन इसका फायदा पैदल चलने वालों को नहीं मिला।

दरअसल इस पूरी सड़क पर फुटपाथ पूरी तरह से दुकानदारों के कब्जे में हैं। दुकानदार फुटपाथ से आगे बढ़कर अब सड़क तक अपना सामान रखने लगे हैं लेकिन जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं। पैदल चलने वालों के लिए बनाए गए फुटपाथ पर दुकानदार सीना तानकर दुकान सजा रहे हैं और जिम्मेदार आंख मूंदकर बैठे हैं। सवाल है कि जब फुटपाथ पैदल चलने वालों के बजाय दुकानदारों को ही सौंपना था तो फिर इन्हें बनाने पर करोड़ों रुपये खर्च ही क्यों किए?

नईदुनिया की टीम ने रविवार को मालवा मिल से भमौरी तक और मालवा मिल चौराहा से शिवाजी नगर की ओर जाने वाली सड़कों का जायजा लिया। इन दोनों ही सड़कों पर फुटपाथ तो हैं लेकिन पैदल चलने वालों के लिए नहीं, बल्कि दुकानदारों के लिए। मालवा मिल चौराहे पर कपड़े, इलेक्ट्रानिक सामान, मसाले आदि की दुकान लगाने वालों ने फुटपाथ से भी आगे बढ़कर सड़क पर ही कब्जा करना शुरू कर दिया है। मालवा मिल से पाटनीपुरा की ओर बढ़ने पर भी हालत जस के तस मिलते हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने कभी नगर निगम का कोई अभियान इस क्षेत्र में नहीं देखा। यही वजह है कि दुकानदारों में निगम की कार्रवाई का कोई भय नहीं है।

फुटपाथ पर ही बना दिया सुविधाघर

फुटपाथ पर कब्जा करने में निगम भी पीछे नहीं है। मालवा मिल क्षेत्र में नगर निगम ने फुटपाथ पर ही सुविधाघर बना दिया है। इस वजह से पैदल चलने वालों को खासी परेशानी होती है।

15-20 फीट तक आगे निकल आए दुकानदार

मालवा मिल से शिवाजी नगर की ओर जाने वाली सड़क पर ज्यादातर दुकानदारों ने 15-20 फीट आगे तक अतिक्रमण कर रखा है। कहीं सड़क पर मसाले की दुकान चल रही है तो कहीं कपड़े की। कहीं सड़क पर कूलर और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रदर्शित किए जा रहे हैं तो कहीं होटल संचालित हो रही है। पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ पर कोई जगह नहीं है।

पाटनीपुरा से भमौरी तक भी हालत खराब

मालवा मिल से भमौरी तक पूरी सड़क पर यातायात का बहुत ज्यादा दबाव रहता है। फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा होने की वजह से लोगों का पैदल चलना मुश्किल है। मजबूरी में पैदल चलने वालों के सड़क पर चलना पड़ता है। ऐसे में हमेशा हादसों की आशंका बनी रहती है। इसी मार्ग पर बड़ी संख्या में सब्जी के ठेले भी लगते हैं।

कार्रवाई करेंगे

पाटनीपुरा क्षेत्र में लगने वाली सब्जी मंडी को हम शिफ्ट कर चुके हैं। इसके बावजूद वहां सब्जी के ठेले लग रहे हैं तो यह गलत है। निगम फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

-पुष्यमित्र भार्गव, महापौर इंदौर

समग्र कार्ययोजना बनाएंगे

शहर के फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए हम समग्र कार्ययोजना तैयार करेंगे। फुटपाथ पैदल चलने वालों के लिए है दुकानदारों के लिए नहीं। जल्द ही कार्रवाई करेंगे।

-हर्षिका सिंह, निगमायुक्त इंदौर

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.