इन बातों की रखें सावधानी
– यदि आप भी ChatGPT यूज करते हैं तो कई संदिग्ध ऐप्स आपसे कई चीजों का एक्सेस मांगती हैं। ChatGPT से संबंधित होने का दावा करने वाले ऐप को डाउनलोड करने से पहले Allow करते समय सावधानी बरतें।
– आपको बता दें कि ChatGPT को OpenAI ने डेवलप किया है। जब आप Google Play Store या किसी अन्य ऐप स्टोर से ChatGPT डाउनलोड करते हैं तो सही डेवलपर को देखकर ही ऐप को इंस्टॉल करें।
– ChatGPT को डाउनलोड करने से पहले ऐप स्टोर पर डेवलपर की प्रोफाइल को अच्छे से जांच कर लें।
– प्ले स्टोर पर कुछ ऐप डमी ChatGPT और GPT-4 जैसे ही दिखते हैं और इसमें यह पूरी तरह से फेक ऐप है। इनकी फर्जी रेटिंग से भी सावधान रहे।
ये है डाउनलोड का सही तरीका
आप वेब पर गूगल के बार्ड और माइक्रोसॉफ्ट के बिंग चैट के साथ OpenAI के ChatGPT का फ्री में उपयोग कर सकते हैं। साथ ही किसी भी प्रकार का पेमेंट भी नहीं करना पड़ेगा। अपने सफारी या क्रोम ब्राउजर के माध्यम से मुफ्त और सुरक्षित चैटबॉट सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं और इसमें किसी भी प्रकार का जोखिम भी नहीं है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.