आज दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिलेंगे नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Chunav 2024) से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के मिशन में जुटे हैं। ऑपरेशन जोडो मिशन के तहत नीतीश अभी दिल्ली में हैं।
नीतीश कुमार आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के साथ ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात करेंगे। इससे पहले रविवार को नीतीश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से निवास पर जाकर मुलाकात की थी। इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी साथ थे।

Opposition Jodo mission: LIVE Updates

नीतीश कुमार कह चुके हैं कि यदि सभी विपक्षी एक साथ आ गए और मिलकर चुनाव लड़े तो लोकसभा में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा की सीटें 100 से भी कम रह जाएंगी।

नीतीश लगातार यहां-वहां जा रहे हैं और नेताओं से मिल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने लखनऊ जाकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कोलकाता जाकर ममता बनर्जी से भेंट की थी। इसके बाद वे भुवनेश्वर जाकर नवीन पटनायक से मिले थे। मुंबई में शरद पवार और उद्धव ठाकरे से भी चर्चा की थी।

कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार पटना में विपक्ष दलों का महासम्मेलन करना चाहते हैं। इसी के लिए नेताओं से बात कर रहे हैं

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.