आईपीएल 2023 के 66वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए। जीत के लिए 188 रनों का पीछा कर रही राजस्थान की टीम ने 19.4 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। राजस्थान की ओर से देवदत्त पडिक्कल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार पारी खेली और अर्धशतक जमाया। देवदत्त ने 30 गेंदों में 51 रन बनाये, जबकि यशस्वी ने 36 गेंदों में 50 रन बनाये। उनके अलावा शिमरॉन हेटमायर ने भी 28 गेंदों में 46 रनों की उपयोगी पारी खेली। योगदान दिया। राजस्थान की ओर से कसिगो रबाडा ने 2 विकेच हासिल किये।
यशस्वी का शानदार प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। यशस्वी ने इस सीजन में 600 रनों का आंकड़ा छू लिया है। यशस्वी जयसवाल किसी आईपीएल सीजन में 600 रनों का आंकड़ा पार करने वाले 25 साल से कम उम्र के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी शॉन मार्श थे। उन्होंनेआईपीएल 2008 में यह उपलब्धि हासिल की थी। उनके अलावा ऋषभ पंत और ऋतुराज गायकवाड़ भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
पंजाब की पारी
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स का आगाज अच्छा नहीं रहा। इसके दोनों ओपनर शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह सस्ते में पैवेलियन लौट गए। अथर्व और लिविंगस्टोन भी जल्दी आउट हो गए। लेकिन सैम करन और जितेश शर्मा ने पारी संभाली और एक अच्छी पार्टनरशिप निभाई। जितेश शर्मा ने 28 गेंदों पर 44 रनों का योगदान दिया, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे। सैम करन ने भी 31 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके अलावा शाहरूख खान ने 23 गेंदों पर 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की बात करें तो नवदीप सैनी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। नवदीप सैनी ने 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। वहीं ट्रेंट बोल्ट और एडम जंपा को 1-1 कामयाबी मिली।
प्लेइंग XI
पंजाब किंग्स
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायदे, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, एडम जम्पा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.