राजस्थान रॉयल्स अब भी प्लेऑफ की रेस में MI-RCB के हारते ही पलट जाएगा गेम

आईपीएल 2023 के 66वें मुकाबला में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। शुक्रवार को धर्मशाला में हुए मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को 188 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे उसने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर हासिल कर लिया। ध्रुव जुरेल ने राहुल चाहर की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।

इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। हालांकि राजस्थान का प्लेऑफ में पहुंचना दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर करेगा। इस बीच, पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

मुंबई-आरसीबी के हारने की दुआ करनी होगी

राजस्थान रॉयल्स के 14 अंक हो गए हैं। इसके साथ ही टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। ऐसे में राजस्थान को अब दुआ करनी होगी कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस अपने मैच भारी अंतर से हारे। अगर आरसीबी या मुंबई में से कोई भी अपने मैच जीत जाती है तो राजस्थान प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी।

गुजरात टाइटंस ने किया क्वालीफाई

गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। गुजरात के 13 मैचों में 18 अंक है। चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। दोनों टीमों के 15-15 अंक हैं। इसके अलावा आरसीबी, राजस्थान और मुंबई क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर है।

कोलकाता नाइट राइडर्स सातवें स्थान पर है। पंजाब किंग्स आठवें नंबर पर है। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आखिरी दो पायदान पर हैं। केकेआर और पंजाब के 12-12 अंक हैं। दिल्ली कैपिटल्स के 10 और हैदराबाद के 8 अंक हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.