ज्योतिष शास्त्र में हमेशा से ही लोगों का काफी विश्वास रहा है। आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी इन चीजों में काफी विश्वास रखते हैं। बीते कई समय से ज्योतिष शास्त्र का उपयोग भविष्यवाणी और त्रासदियों को रोकने के लिए किया जाता रहा है। कई बॉलीवुड सितारे भी ज्योतिष में मानते हैं। दरअसल इन सितारों का मानना है कि भविष्य को जानने के लिए भविष्यवाणी ही एक तरीका है। इन बॉलीवुड सितारों ने ज्योतिष के कहने पर अपने नाम भी बदले हैं। आइए जानते हैं कि वे सितारे कौन से हैं, जिन्होंने अपने नाम बदले हैं।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक अमिताभ बच्चन का जन्म के अनुसार नाम अमिताभ श्रीवास्तव था। अमिताभ श्रीवास्तव की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी फ्लॉप साबित हुई। जिसके बाद ज्योतिषीय ने उन्हें सलाह दी कि वे अपना सरनेम बच्चन रख लें।
सुनील शेट्टी
बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक रहे सुनील शेट्टी 1990 के दशक में अपने एक्शन सीन्स के लिए जाने जाते थे। समय के साथ वे और भी ज्यादा बेहतर कलाकार बनते गए। ज्योतिष शास्त्रियों की सलाह के बाद सुनील शेट्टी ने अपने नाम के इंग्लिश अक्षरों के बीच में E जोड़कर अपना नाम बदल लिया था।
रानी मुखर्जी
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। दरअसल रानी का पिछला नाम Rani Mukerji था। लेकिन बाद में रानी ने ज्योतिषीय सलाह पर अपना नाम बदलकर Rani Mukherjee कर लिया।
आयुष्मान खुराना
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपने एक इंटरव्यू में ये बताया था कि उनके पिता और एस्ट्रोलॉजर ने उन्हें अपने नाम में कुछ बदलाव करने की सलाह दी। आयुष्मान का नाम सिंपल आयुष्मान खुराना था। लेकिन ज्योतिषीय सलाह पर नाम बदलने के बाद एक्टर ने अपने नाम में एक एक्स्ट्रा N और R जोड़कर अपने नाम में बदलाव किया था। अब आयुष्मान का नाम Ayushmann Khurrana है।
राजकुमार राव
राजकुमार राव को ज्योतिष ने अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए अपने नाम में बदलाव करने की सलाह दी थी। राजकुमार ने अपने पुराने नाम में राजकुमार में M जोड़कर अपना सरनेम हटा दिया था। आज वे Rajkummar Rao के नाम से जाने जाते हैं।
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन के जन्म के समय उनके पिता राकेश रोशन ने ज्योतिषीय सलाह पर एक्टर का नाम रखा था। जिसके बाद ज्योतिषीय ने उन्हें सलाह दी कि एक्टर का नाम H से शुरू होना चाहिए। जिसके बाद राकेश रोशन ने ऋतिक के नाम में H जोड़ दिया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.