रवींद्र भवन में तीन लघु नाटकों का मंचन जनजातीय संग्रहालय में पं. शिवकुमार शर्मा की स्मृति में संगीत समारोह
भोपाल। शहर में सांस्कृतिक, सामाजिक, कलात्मक, खेल, धार्मिक आदि गतिविधियों का सिलसिला चलता रहता है। रविवार 21 मई को भी शहर में कई ऐसे कार्यक्रम हैं, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। हालांकि आप यह भी न भूलें कि कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर सामने आने लगे हैं। लिहाजा, आपको हमारी सलाह है कि घर से बाहर निकलते समय आप मास्क का उपयोग करें और सुरक्षित शारीरिक दूरी का ध्यान रखें। यहां हम कुछ ऐसे चुनींदा कार्यक्रमों की जानकारी पेश कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी होगी।
प्रदर्शनी – माधवराव सप्रे संग्रहालय में दुर्लभ सामग्रियों जैसे ऐतिहासिक घटनाओं के साक्षी समाचारपत्रों, पोथियों, सिक्कों, डाक टिकटों, लेखनियों तथा प्राचीन ग्रंथों की प्रदर्शनी लगाई गई है। आज इस प्रदर्शनी का चौथा दिन है। प्रदर्शनी का अवलोकन आगामी 25 मई तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक किया जा सकता है।
माह का प्रादर्श – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के अंतरंग भवन वीथि संकुल में माह का प्रादर्श श्रंखला के तहत छत्तीसगढ़ी लोक वाद्य ‘चिकारा’ का प्रदर्शन किया जा रहा है। आप इसका अवलोकन सुबह 11 बजे से कर सकते हैं।
चित्रकला प्रशिक्षण – मानव संग्रहालय में राजस्थान की उपाड़ चित्रकला पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में नाथद्वारा के मेवाड़ शैली के पारम्परिक एवं सिद्धहस्त कलाकार योगेश शर्मा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस आठ दिवसीय कार्यक्रम में 12 वर्ष से अधिक आयु के पंजीकृत प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।
नाट्य प्रशिक्षण – चिल्ड्रंस थिएटर अकादमी एवं अर्घ्य कला समिति के संयुक्त तत्वावधान में बाल प्रतिभागी एवं युवा कलाकारों को नाटक से सम्बन्धित सम्पूर्ण विधियों का प्रशिक्षण पांच जून तक प्रतिदिन दिया जा रहा है। अर्घ्य प्रेक्षागृह गांधी भवन परिसर में प्रशिक्षण शिविर चल रहा है, जिसमें बाल प्रशिक्षुओं का समय सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक तथा युवा प्रशिक्षुओं का समय शाम 5.30 बजे से रात 8:30 बजे तक रहेगा।
काटन कलेक्शन मेला – मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम की ओर से गौहर महल में काटन कलेक्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है। 21 मई तक चलने वाले मेले में चंदेरी, वारासिवनी, महेश्वर आदि की सड़ियां, सूट और ज्वेलरी खास है। समय प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात नौ बजे तक रहेगा।
चित्र प्रदर्शनी – श्यामला हिल्स पर स्थित मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय की लिखंदरा दीर्घा में भील चित्रकार गंगुबाई के चित्रों की प्रदर्शनी सजाई गई है। आप इसका अवलोकन दोपहर 12 बजे से कर सकते हैं।
श्रीराम कथा – बिट्टन मार्केट में श्रीराम कथा का आयोजन। समय : शाम चार बजे।
पं. शिवकुमार शर्मा ‘स्मरण समारोह – मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग एवं संगीत सुमन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में संतूर सम्राट पं. शिवकुमार शर्मा ‘स्मरण समारोह’ का आयोजन आज शाम जनजातीय संग्रहालय में किया जा रहा है। इस समारोह का शुभारंभ शाम साढ़े छह बजे से होगा। इस आयोजन में सर्वप्रथम युवा संतूर वादक निनाद अधिकारी की संतूर की सभा सजेगी। इसके बाद डा. चेतना पाठक, मुम्बई द्वारा गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। अंत में जाने-माने सितार वादक पं. नीलाद्रि कुमार, मुम्बई द्वारा सितार वादन की सभा होगी। कार्यक्रम में प्रवेश निश्शुल्क होगा।
नाटक मंचन – ‘मंजरी हाल’ सेवन हिल्स पब्लिक स्कूल, न्यू मार्केट में नाटक ‘दुपहर’ का मंचन किया जाएगा। इसकी कहानी श्रीकांत वर्मा ने लिखी है। नाटक का मंचन शाम साढ़े छह बजे से होगा। कला परिकल्पना व सहायक निर्देशन श्वेता केतकर, परिकल्पना व निर्देशन सौरभ अनंत का रहेगा। मंच पर शुभम कटियार और रुद्राक्ष भायरे अभिनय करते नजर आएंगे।
लघु नाटक मंचन – प्रसिद्ध वरिष्ठ रंगकर्मी राजीव वर्मा के निर्देशन में रवीन्द्र भवन में शाम सात बजे तीन लघु नाटकों का मंचन किया जाएगा। भोपाल थिएटर्स ग्रुप पिछले कई वर्षों से “छोटी बड़ी बातें” श्रंखला के तहत छोटे-छोटे नाटकों का प्रदर्शन करते आ रहा है। “छोटी बड़ी बातें” की ये सातवीं कड़ी है। इसमें तीन नाटक “सलीम काश तुम मेरे एडिटेर होते (लेखक प्रियदर्शन), कुछ तो कहिए (लेखक रजिया सज्जाद ज़हीर) और अटैची केस (लेखक राजेंद्र कुमार शर्मा) का प्रदर्शन होगा। ये तीनों नाटक अलग-अलग मूड के हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.