ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह गोचर करता है, तो उसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर देखने को मिलता है। ये प्रभाव शुभ और अशुभ दोनों तरह से होता है। बता दें कि इस माह का आखिरी गोचर 30 मई को होने जा रहा है। इस दिन शुक्र ग्रह कर्क राशि में गोचर करेंगे। शुक्र 7 जुलाई तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे। शुक्र के गोचर करने से इस दिन धन योग का शुभ संयोग बन रहा है। शुक्र ग्रह को विलासिता, समृद्धि और वित्तीय स्थिरता का कारक माना गया है। ये गोचर कई राशि वालों को जमकर लाभ देने वाला है। धन की देवी मां लक्ष्मी इन राशि वालों को धन-ऐश्वर्य प्रदान करने वाली हैं।
मिथुन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि वालों की कुंडली में शुक्र 5वें और 12वें भाव के स्वामी बनेंगे। ये कमाई और परिवार के दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इन जातकों को जमकर धन लाभ हो सकता है। आय में वृद्धि होगी। आर्थिक रूप से इन राशि वालों के लिए यह समय शुभ रहने वाला है। निवेश से लाभ मिलेगा। काम के नए मौके मिलेंगे। अगर व्यक्ति की कुंडली में शुक्र अच्छी स्थिति में है, तो आप इस गोचर के दौरान काफी धन कमा सकते हैं।
कर्क राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र के कर्क राशि वालों के विलासिता और लाभ दोनों भाव के स्वामी हैं। ऐसे में शुक्र के इसी राशि में गोचर करने से इन राशि वालों को विशेष लाभ होने वाला है। इन जातकों को नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है। व्यापारियों को कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। कारोबारियों को लाभ प्राप्त होगा। इस दौरान आप खूब सारा धन कमा सकते हैं। शुक्र का गोचर आपके लिए व्यवसाय में सबसे ज्यादा फायदा कराने वाला है।
कन्या राशि
शुक्र का कर्क राशि में गोचर कन्या राशि के जातकों के दूसरे और नौवें भाव का स्वामी है। कन्या राशि वालों के लिए शुक्र एक प्रकार का धन योग बना रहा है और 11वें भाव में गोचर कर रहे हैं। आर्थिक रूप से कन्या राशि वालों को काफी लाभ होने वाला है। आपको हर काम में भाग्य का साथ मिलेगा। साथ ही हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। परिवार में खुशियां आएंगी। किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। आपके पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
सिंदूर से करें ये उपाय, नहीं होगी पैसों की कमी
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.