भोपाल। शहर के बागसेवनिया क्षेत्र में एक शराब ठेकेदार ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दुकान के पीछे से दूसरा काउंटर बना लिया है। उसने इसे सीधे मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए यहां से गुजरी नहर पर कब्जा कर लिया है। इसके बाद भी आबकारी विभाग और नगर निगम द्वारा किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
जानकारी के अनुसार शिवहरे शराब कारोबारी द्वारा यहां दुकान से शराब बेची जाती है। पिछले कई सालों से दुकान का काउंटर बागसेवनिया से कटारा हिल्स जाने वाली सड़क की तरफ है, लेकिन अब शराब ठेकेदार दुकान का काउंटर पीछे नहर किनारे की सड़क पर करने की तैयारी में है। इसके लिए उसने नहर पर लोहे
की जाली, फर्शी और बजरी डालकर मजबूत रास्ता बना दिया है। नहर में किसी तरह का कोई हादसा न हो इसके लिए बैरियर लगाए गए थे, लेकिन ठेकेदार ने बैरियर को काटकर सीधे सड़क से जोड़ने की तैयारी कर ली है। इस तरह वह सीधे पिछले काउंटर से भी शराब बेच सकेगा, जो कि नियम विरूद्ध है।
रहवासियों को होगी परेशानी
दूसरा काउंटर बनने से दुकान के इस तरफ भी बड़ी संख्या में लोग शराब खरीदने पहुंचेंगे। इससे यहां फार्च्यून डिलाइट, एसबीडी होम्स, कुंजन नगर कालोनियों के हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रहवासियों ने आबकारी विभाग से मांग की है कि यह काउंटर बंद किया जाना चाहिए। यदि यह शुरू होता है तो न सिर्फ अपराध बढ़ेंगे, बल्कि जनता को भी काफी परेशानी होगी।
इनका कहना है
शराब ठेकेदार द्वारा दुकान में दूसरा काउंटर बनाया जा रहा है, इसकी जानकारी मुझे मिली है। जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए इसे बंद कराया जाएगा।
– दीपम रायचूरा, सहायक आबकारी आयुक्त
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.