सुस्त मांग से सोना-चांदी में नरमी चांदी 72 हजार से नीचे फिसली

इंदौर। ऊंचे दामों पर कीमती धातुओं को अब खुदरा ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिल रहा है। नतीजा सर्वोच्च स्तर पर चले गए सोने ने अब नीचे आना शुरू कर दिया है। मंगलवार को इंदौर में सोना 150 रुपये टूटकर 62 हजार से नीचे 61900 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इधर, चांदी भी 550 रुपये घटकर 72 हजार से नीचे 71850 रुपये प्रति किलो रह गई।

दरअसल, पिछले 10 दिनों से सोना और चांदी की कीमतें सीमित दायरे में चल रही है। बीते सप्ताह के आखिरी में वैश्विक स्थितियों को देखकर ऐसी उम्मीद भी जताई गई थी। अमेरिकी डालर में भी मजबूती है इसे ध्यान में रखते हुए कुछ बड़े निवेशकों की मुनाफावसूली की बिकवाली बढ़ गई, जिससे दोनों धातुओं में मंदी का सपोर्ट बना है। कई निवेशकों बुलियन बेचकर शेयर मार्केट और कंरसी मार्केट में निवेश करने लगे है, क्योंकि निवेशकों का मानना है कि सोना लाइफ टाइम हाई पर आने के बाद इसके कारोबार की गति धीमी हो गई है। ऐसे में इसके दामों में अब और तेजी फिलहाल नजर नहीं आ रही है।

इसके साथ ही वैवाहिक ग्राहकी भी अब थमने लगी है और आगे कोई त्योहार भी नहीं है। ऐसे में अगले एक-दो महीने सराफा बाजार सीमित कारोबार के मध्य रहने की उम्मीद है। कामेक्स पर सोना ऊपर में 2020 तथा नीचे में 2002 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 24.10 व नीचे में 23.69 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

सोना केडबरी रवा नकद में 61900 सोना (आरटीजीएस) 62650 सोना (91.60 कैरेट) 57390 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार सोना 62050 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 71850 चांदी टंच 71950 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 73500 रुपये प्रति किलो बोली गई। सोमवार को चांदी 72400 रुपये पर बंद हुई थी।

रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 62800 रुपये तथा सोना रवा 62750 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 73350 और चांदी टंच 73450 रुपये प्रति किलो बोली गई।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.