तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या बढ़कर अब 21 हो गई है। मामले की जांच CBCID को सौंप दी गई है। जहरीली शराब पीने से विल्लपुरम में मृतकों की संख्या 16 और चेंगलपट्टू जिले के मदुरन्थकम में 5 हो चुकी है। इस प्रकार अब तक दो अलग-अलग स्थानों पर जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो चुकी है। मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने भी तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किया है। मामले में अवैध शराब बनाने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मंगलवार को मामले की जांच सीबी-सीआइडी को सौंप दी गई। विल्लपुरम पुलिस के अनुसार, तिदीवनम सरकारी अस्पताल में भर्ती विल्लपुरम के मरक्कनम निवासी सरवनन (58) और विल्लपुरम के सरकारी अस्पताल में भर्ती राजावेल (49) की मंगलवार सुबह मौत हो गई।
पुडुचेरी-तिदीवनम मार्ग को बंद किया
आक्रोशित स्वजन ने राज्य में नकली शराब की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए पुडुचेरी-तिदीवनम मार्ग को बंद कर दिया। विपक्ष के नेता एवं अन्नाद्रमुक के महासचिव के.पलानीस्वामी ने मंगलवार को अस्पताल में भर्ती पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
सीएम से इस्तीफे की मांग
जहरीली शराब से मौतों की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उधर एनएचआरसी ने कहा कि राज्य सरकार नकली शराब की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध लगाने में असफल साबित हुई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.