सिवनी : धारनाकला के पास आज सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जब एक ग्रामीण महिला तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई, उस समय घात लगाये बैठे शेर ने हमला करके महिला की जान ले ली। जानकारी के अनुसार कल्याणपुर गांव की रहने वाली महिला मीरा बाई राने सबेरे समय 7 बजे तेंदूपत्ता तोड़ने कल्याणपुर के समीप ही जगंल टोला से लगे क्षेत्र मे ही तेंदुपत्ता तोड़ रही थी, तभी शेर ने महिला पर अचानक से हमला कर दिया।
महिला मीरा बाई राने को शेर ने इतनी बुरी तरह अपना शिकार बनाया है कि महिला का सिर तथा धड़ 2 भागों में विभाजित कर दिया है। घटना गांव से ही लगी होने के कारण हजारों की तादाद में ग्रामीण घटना स्थल जंगल पहुंचे गए। इतनी ज्यादा तादाद में लोगों के पहुंचने के बाद भी शेर की उपस्थिति महिला के शव के किनारे ही बहुत देर तक देखी गई.
घटना सबेरे की होने के कारण देखते ही देखते घटना स्थल जंगल में अपार भीड़ जुट गई। जिसमें मौके पर वन विभाग के समय पर न पहुंचने के कारण वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश भी देखा गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी, एसआई अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का मुआवना किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.