खरगोन। पति और ससुराल पक्ष से प्रताड़ित एक विवाहिता पर चौकी प्रभारी के गलत नीयत रखने का मामला सामने आया है। महिला ने सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर चौकी प्रभारी के खिलाफ शिकायती आवेदन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। महिला ने शिकायत में चौकी प्रभारी द्वारा देर रात उसके साथ की गई आपत्तिजनक बातों की आडियो रिकार्डिंग भी सौंपी है। महिला खुद पुलिस परिवार से है, उसके पिता भी पुलिस विभाग में हैं।
पीड़िता ने शिकायती आवेदन में बताया कि उसका विवाह 2020 में अंदड़ में हुआ था। पिछले कुछ माह से पारिवारिक विवादों से तंग आकर वह अहिरखेड़ा चौकी पर पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत करने पहुंची थी। यहां पदस्थ चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह पंवार ने मेरी रिपोर्ट न लिखते हुए शिकायती आवेदन लिया।
देर रात को किया फोन
महिला ने बताया कि चौकी प्रभारी ने शिकायत में दर्ज मेरे मोबाइल नंबर लेने के बाद 17 अप्रैल की रात 11.47 बजे फोन किया। पहले शिकायत के संबंध में बात की इसके बाद गलत नीयत से बात करने लगा। कहा- मुझे तुमसे अकेले में मिलना है। मैंने बोला कि माता-पिता के सामने मिलो, जो बात करना है सामने करो, लेकिन वे नहीं माने और मुझसे अकेले मिलने का दबाव बनाने लगे। पीड़िता ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब महिला सुरक्षा की बात करने वाला पुलिस प्रशासन ही इस तरह का बर्ताव करेगा तो महिलाएं कैसे अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगी।
चौकी प्रभारी की कॉल रिकार्डिंग बताई
महिला ने एसपी को शिकायत में बताया कि उसके पास चौकी प्रभारी द्वारा किए गए कॉल की रिकार्डिंग उपलब्ध है। ऐसे चरित्रहीन पुलिसकर्मी का पुलिस सेवा में होना अनुचित है, ऐसा बर्ताव करने वाले पुलिसकर्मियों की हरकतों से आम आदमी का न्याय प्रक्रिया से भरोसा उठ सकता है।
एसडीओपी जांच कर रहे
दंपती का मामला महिला परामर्श केंद्र में चल रहा है। महिला शिकायत लेकर पहुंची थी, चौकी प्रभारी पर जो भी आरोप है, उसकी जांच एसडीओपी कर रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.