आईसीएसई का 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी इंदौर की अंजलि को 96 फीसद से ज्यादा अंक मिले

इंदौर। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने रविवार को आईसीएसई के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें इंदौर में भी कई बच्चों ने अच्छा स्कोर किया है। अच्छा रिजल्ट आने से विद्यार्थियों में खुशी की लहर है।

इंदौर की अंजलि लाहोटी ने 12वीं विज्ञान संकाय में 96.3 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं गणित में तन्मय आर लोधी को 96 प्रतिशत अंक मिले। कॉमर्स में साद खान को 92.5 प्रतिशत तथा ह्यूमेनिट्ज़ में हर्षवर्धन चौकसे को 86.25 अंक मिले। उधर, अभिनव मिश्रा ने 10वीं में 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए।

इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

cisce.org

results.cisce.org

results.nic.in

रिजल्ट चेक करने का तरीका

– सबसे पहले सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org पर जाएं।

– रिजल्ट पेज पर जाएं और आईसीएसई बोर्ड परिणाम 2023 पर क्लिक करें।

– आईसीएसई/आईएससी में सिलेबस कोड का चयन करें और लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।

– आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

दो दिन पहले घोषित हुआ था सीबीएसई का रिजल्ट

उल्लेखनीय है कि सीबीएसई ने भी दो दिन पहले 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ घोषित किया था। इसमें छात्रों के बजाय छात्राओं ने बाजी मारी थी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.