जबलपुर। शहर की सड़कों को कैमरे की जद में लाने की कवायद हो रही है। शायद ही ऐसी कोई प्रमुख सड़क होगी जहां पुलिस की नजर न पहुंच सके। बढ़ते अपराध को काबू करने के लिए पुलिस अब 190 इलाकों में 1200 सीसीटीवी कैमरे लगवाने की तैयारी कर रही है। अपराध को नियंत्रण करने के लिए पुलिस रेडिया विभाग का सर्वे हुआ था। जिसमें शहर के 190 इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत महसूस की गई। इनमें आटोमेटिक नंंबर प्लेट रिकोनाइजेशन सिस्टम वाले सीसीटीवी समेत स्टिल और मूवेबल कैमरे शामिल होंगे। यदि 1200 कैमरे लगने के बाद शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की संख्या 1900 हो जाएगी।
सिहोरा-पाटन की निगरानी भी कंट्रोल रूम से
शहर की दो बड़ी तहसीलों सिहोरा और पाटन में भी सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इन दोनों स्थानों पर भी सर्वे हुआ है। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार सिहोरा में 42 इलाकों को तो वहीं पाटन में 25 इलाकों को चिन्हित किया गया है। इन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पाटन में 180 सीसीटीवी तथा सिहोरा में 290 सीसीटीवी लगाए जाएंगें। इन कैमरों की निगरानी पुलिस कंट्रोल रूम में होगी। दोनों तहसीलों में जिन लोकेशनों को चिन्हित किया गया है, उनमें संवदेनशील इलाकों समेत व्यापारिक इलाके शामिल हैं।
648 कैमरे संचालित
रेडियो एसपी जितेन्द्र पटेल बोले-शहर का विस्तार हो जा रहा है। सुरक्षा के लिए जरूरी है कि ज्यादा कैमरे लगाए जाएं। जबलपुर में 648 सीसीटीवी लगे हैं, हाल ही में किए गए सर्वे में 190 नई लोकेशन खोजी गई हैं, जिनमें 1200 से अधिक सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसके अलावा पाटन और सिहोरा में भी कैमरे लगेंगे। वर्तमान में पुलिस विभाग की जद में 128 इलाके हैं जहां पर 648 कैमरे लगाए गए हैं। इसमें 135 ऐसे कैमरे हैं जिनका मूवमेंट 360 डिग्री पर होता है। वहीं 490 कैमरे स्टिल हैं। 20 कैमरे एनपीआर हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.