भोपाल। लहरपुर कटारा हिल्स के एक निजी अस्पताल के डाक्टर डा विवेक तिवारी पर अजाक थाना पुलिस ने आपराधिक धाराओं में एफआइआर दर्ज की है। पीडित् डाक्टर अस्पताल में पैथोलॉजी में काम करता था, बाद में जब डाक्टर से वेतन को लेकर विवाद हुआ तो डाक्टर ने उसे इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक बातें लिखकर उसे जाति से अपमानित कर दिया। इस पर उसने पुलिस में इस पूरे मामले की शिकायत कर दी। इस पर पुलिस ने डाक्टर को नोटिस कर दिया है। अजाक थाना पुलिस के मुताबिक लहरपुर कटारा हिल्स का रहने वाला 28 वर्षीय नीरज अहिरवार कटारा हिल्स अस्पताल ड्रामा सेंटर पिछले कुछ साल से काम कर रहा था। इस दौरान उसका वेतन नहीं मिल रहा था, इसको लेकर वह परेशान था और अस्पताल के डा विवेक तिवारी से संवाद कर रहा था,लेकिन वह उसे टरका रहे थे। इस पर इस पर उसने विवेक तिवारी से बात की तो उन्होंने उसे इंटरनेट मीडिया पर उसके बारे में आपत्तिजनक शब्दों को प्रयोग कर उसे संदेश को बहुप्रसारित कर दिया, इसके उसकी जाति को लेकर भी कई बातें लिखी थी। इस बात को लेकर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली।
मौखिक शिकायत पर दर्ज की एफआइआर
इस मामले में नीरज अहिरवार ने पूरे मामले की मौखिक रूप से शिकायत अजाक में की थी, इस पर थाना पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट अरौर धमकाने का मामला दर्ज कर उसे जांच में ले लिया है। अब पुलिस को इस संदेश स्क्रीन शॉट और डाक्टर के बयान के दर्ज करने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले में शिकायतकर्ता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पूरे मामले की एक रिर्पोट बनाकर आला अधिकारियों के पास भी सूचना के लिए भेजी जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.