कार्य में अनुपस्थित और लापरवाही बरतने पर 12 कर्मचारियों को नोटिस

रायपुर | कार्य में अनुपस्थित और लापरवाही बरतने पर जिला चिकित्सालय के 12 कर्मचारियों को कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही जवाब मांगा है। बता दें कि कल जिले की कलेक्टर ने औचक निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के 3 कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के ड्यूटी से नदारद थे तो 12 कर्मचारियों को काम में लापरवाही बरतते हुए पाया गया। सभी को कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है।

दरअसल, जिले की कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया बीते बुधवार को अचानक कलेक्टर परिसर के सामने स्थित जिला चिकित्सालय पहुंचीं और उन्होंने वहां का सघन निरीक्षण किया और अस्पताल में मरीजों को मिल रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में अस्पताल प्रबंधन की जानकारी ली। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के 3 कर्मचारी अपने काम से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए जाने और 9 कर्मचारियों द्वारा अपने काम के प्रति लापरवाही बरते जाने पर कलेक्टर के निर्देश पर सभी 12 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.