चंद पानठेलो में ही खाद्य एवं औषधि विभाग ने किया कार्यवाही
राष्ट्र चंडिका, सिवनी। सिवनी का खाद्य एवं औषधि विभाग कभी कभार कार्यवाही करते हुए रस्म अदायगी करता है। ऐसा ही कुछ आज बारापत्थर बाहुबली चौक में भी हुआ । बताया जाता है कि खाद्य एवं औषधि विभाग की एक टीम अचानक बारापत्थर क्षेत्र पहुंची और रोगी कल्याण समिति की दुकानो में संचालित पानठेलो में जाकर जांच करने लगी। बताया जाता है कि खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने कुछ ऐसे दुकानदारो के ऊपर कार्यवाही किया जो तम्बाकू मलते हुए गुटखा बना रहे थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार खाद्य एवंऔषधि विभाग की टीम रोगी कल्याण समिति के काम्पलेक्स में संचालित संतोष चौरसिया सहित अन्य पानठेला में पहुंची जहां उन्होंने तम्बाकू मलकर गुटखा बना रहे दुकानदारों के ऊपर कार्यवाही किया हालांकि समाचार लिखे जाने तक यह पता नहीं चल सका कि खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने कितनी दुकानो में कार्यवाही किया लेकिन विभाग की उक्त कार्यवाही सवालो के घेरे में इसलिए भी आ गई क्योंकि विभाग के द्वारा सिर्फ रोगी कल्याण समिति के काम्पलेक्स में संचालित दुकानो में ही जांच की जा रही थी बाकी पान दुकानो से उन्हें कोई मतलब नही था। ऐसे में प्रश्न यह उठता है। कि खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम को सिर्फ रोगी कल्याण समिति के काम्पलेक्स की दुकान ही क्यों दिखाई दे रही है, अन्य दुकानदारों के ऊपर कार्यवाही करने से खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों को परहेज क्यों है ?
सिगरेट के पैकेट उठाया और विरोध होने पर रख दिया एवं औषधि विभाग की टीम जाफरने टीम के साथ मौजूद एक कर्मचारी ने मौका देखते ही पान दुकान में राजे से 5 सिगरेट के उबर रख लिया और जया ने मौजूद अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया तो स्थिति भांपते हुए उक्त कर्मचारी ने दिया। बताया जाता है कि मौके पर मौजूद लोगों ने दुकानदार से कहा कि वह उक्त कर्मचारी को लिखित शिकायत कर दे ताकि उसकी भूमिका की जांच हो सके। हालांकि समाचार लिखे जाने तक दुकानदार ने कर्मचारी की शिकायत नहीं किया था.