मणिपुर में फंसे मध्‍य प्रदेश के छात्र मंगलवार को विमान से लाए जाएंगे दिल्ली

भोपाल ।  मणिपुर में आरक्षण विवाद को लेकर भड़की हिंसा में फंसे मध्य प्रदेश के छात्रों को राज्य सरकार सुरक्षित निकालेगी। एलायंस एयर के विमान से मंगलवार को ढाई बजे इंफाल से छात्रों को गुवाहाटी होते हुए नई दिल्ली लाया जाएगा। यहां रात्रि विश्राम के बाद वे बुधवार को प्रदेश आएंगे। उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों से फोन पर बात कर उनका हाल जाना और भरोसा दिलाया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. राजेश राजोरा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मणिपुर में फंसे छात्रों सहित अन्य व्यक्तियों को सुरक्षित निकालने की तैयारी हो गई है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी मणिपुर के मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के संपर्क में हैं। वहां प्रदेश के 24 छात्रों के होने की सूचना है। मंगलवार दोपहर तक 24 छात्रों के अलावा कोई मध्य प्रदेश वापसी के लिए सरकार से संपर्क करता है तो उनके लिए भी व्यवस्था की जाएगी। एलायंस एयर के विमान में फिलहाल 50 सीटें मध्य प्रदेश के लिए आरक्षित की गई हैं। छात्रों को प्रदेश लाने का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.