छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रविवार शाम तेंदूपत्ता फड़ में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों में दो बच्चों सहित सात महिलाएं शामिल हैं। इनमें तीन की हालत गंभीर है। इनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी अन्य घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण घायलों को अस्पताल पहुंचाने में चार घंटे का समय लग गया। ये सभी लोग तेंदूपत्ता बेचने के लिए पहुंचे थे। मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बासागुड़ा से करीब 15 किमी दूर पोलमपल्ली गांव में तेंदूपत्ता बेचने के लिए रविवार को ग्रामीण पहुंचे थे। इसी दौरान शाम करीब बजे मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। तभी तेज आवाज के साथ वहां बिजली गिर पड़ी। थोड़ी देर में जब स्थिति सामान्य हुई तो आसपास के लोगों ने देखा कि कई ग्रामीण जमीन पर पड़े हुए हैं। बिजली की चपेट में आकर माड़वी देवा (22) गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिलाओं और बच्चों सहित 20 अन्य ग्रामीण भी झुलस गए थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.