अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभ्यारण में हाल ही में शिफ्ट किए गए भालू ने एक दैनिक वेतन भोगी वनकर्मी पर हमला कर दिया। शुक्रवार शाम को भालू ने नारायणपुर क्षेत्र में वनकर्मी पर हमला कर दिया, जिसके बाद घायल वनकर्मी राजेश कुमार को नारायणपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार, सरिस्का से लगते हुए नारायणपुर क्षेत्र में गुरूवार रात से एक भालू जंगल से निकल कर ठेकला की ढाणी गांव में पहुंच गया। जहां भालू एक किसान के घर में जा घुसा। उसके बाद वहां से निकल कर वापस जंगल में एक नाले में छिप गया था। भालू के आबादी में घुसने से वन अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
भालू के आने की सूचना के बाद वन विभाग ने एक मॉनिटर टीम लगाई। भालू की मॉनिटरिंग में लगाई गई वन कर्मियों की टीम में शामिल राजेश कुमार पर भालू ने अटैक कर दिया, जिसके बाद वहां मौजूद बाकी टीम ने वन कर्मी को भालू के जबड़े की पकड़ से छुड़ाया और उसे हॉस्पिटल लेकर गए।भालू ने राजेश के दाहिना पैर की जांघ पर हमला किया है, जिसे वहां मौजूद अन्य वन कर्मियों ने बचा लिया अन्यथा भालू राजेश को और अधिक नुकसान पहुंचा सकता था। फिलहाल, सूचना के बाद मौके पर सरिस्का प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हैं और उन्हें ट्रांकुलाइज कर वापस जंगल में छोड़ा गया है। वन्य जीव भालू के द्वारा घायल व्यक्ति राजेश राज्य सरकार का वन कर्मचारी नहीं है। वह वन विभाग में दैनिक वेतन भोगी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.