राजस्थान बोर्ड 8वीं के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, जल्द ही नतीजे होंगे जारी

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए जल्द ही नतीजे जारी करने जा रहा है।सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले आठवीं के छात्र-छात्राओं के नतीजे कल 07 मई, 2023 को या फिर 08 मई, 2023 को रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं। स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स इस बात का पूरा ध्यान रखें कि राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2023 की डेट के संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट ने कोई सूचना जारी नहीं की है। इसलिए छात्र-छात्राओं को पोर्टल rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर विजिट करना चाहिए।राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 8 बोर्ड 2023 की परीक्षा 21 मार्च 2023 से 11 अप्रैल 2023 तक आयोजित की थी। आठवीं की परीक्षाएं राज्य के 9500 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई थीं। नतीजे देखने के लिए स्टूडेंट्स नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैंं।

रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

सबसे पहले छात्र-छात्राओं को आधिकारिक वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।अब दिखाई देने वाले होमपेज पर, आरबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें। एक नया लॉगिन पेज खुलेगा। अपना रोल नंबर डालें। अब विवरण जमा करें और आरबीएसई परिणाम देखें, रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट ले लें ।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.