सर्राफा बाजार में आग लगने से छह लाख के नोटों के हार हुए खाक

बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली में आग लगने की खबर मिली है। आग आलमगिरीगंज के सर्राफा बाजार में लगी, जिसपर अग्निशमन की दो गाड़ियों ने काबू पाया। आग देखते ही देखते फैल गई थी और इसके कारण दुकानदारों को कई लाख रुपये का नुकसान हुआ है।दुकान मालिक प्रदीप ने आग की जानकारी देते हुए बताया कि उनका सादियों में उपयोग होने वाली पगड़ी, नोटों, भगवान की माला आदि का काम है। आज ही साढ़े छह लाख रुपए के नोटों का हार बनाकर उन्होंने रखा था, जो खाक हो गया। हालांकि, आग से अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।पिछले महीने, उत्तर प्रदेश के कानपुर के किदवई नगर इलाके में उनमें से एक में लगी भीषण आग में लगभग 40 दुकानें जलकर खाक हो गईं और तेजी से आस-पास के ढांचे में फैल गईं। इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं थी।कानपुर शहर के अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियों को लगाया गया। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। अधिकारियों ने कहा, 40 दुकानों में से चार आग में पूरी तरह से नष्ट हो गईं।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.