इस बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी में हुई छंटनी

देश में और दुनिया में कई कंपनियों में छंटनी हो रही है. वहीं विश्व में मंदी का माहौल बना हुआ है. इस बीच भारत में भी कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को निकाल रही है. इसमें अब एक और कंपनी का नाम शामिल हो गया है. अब एक बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. इस कंपनी की ओर से अपने 15 फीसदी कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई है. इसके पीछे कटौती और मुनाफे का कारण बताया गया है.

छंटनी

दरअसल, अब जिस कंपनी की ओर से छंटनी की गई है, उसका नाम मीशो है. ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने लागत में कटौती और मुनाफा हासिल करने के लिए 251 कर्मचारियों की छंटनी की है. मीशो के संस्थापक और सीईओ विदित आत्रे ने कर्मचारियों को ईमेल भेजकर इस फैसले के बारे में बताया. इसके कारण जिन लोगों की नौकरी चली गई, उनको निराशा भी उठानी पड़ी है.

अतिरिक्त भुगतान मिलेगा

अपने मेल में विदित ने कहा कि सभी प्रभावित कर्मचारियों को नोटिस अवधि के साथ ही एक महीने का अतिरिक्त भुगतान मिलेगा. इसके अलावा उन्हें ईसॉप्स का लाभ भी मिलेगा. ईसॉप्स के तहत कंपनियां अपने कर्मचारियों को कुछ शेयर देती हैं. इससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलने वाली है.

चुनौतियां बढ़ीं

आत्रे ने एक आंतरिक ईमेल में कहा, ”हम मीशो के कर्मचारियों की संख्या में 15 प्रतिशत की कमी कर रहे हैं, जिससे 251 कर्मचारी प्रभावित होंगे.” उन्होंने कहा कि कंपनी ने 2020 से 2022 तक 10 गुना वृद्धि की, हालांकि बीते दिनों चुनौतियां तेजी से बढ़ी हैं. कंपनी लागत को काबू में रखने पर खासतौर से जोर दे रही है.

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.