कमलनाथ का दिग्विजय सिंह पर भरोसा बरकरार

भोपाल. कांग्रेस के लिए अब तक कमजोर साबित हो रही विधानसभा सीटों पर दिग्विजय सिंह के दौरे फिर से शुरू होंगे. दिग्विजय सिंह अब बिना ब्रेक के बाकी बची 31 विधानसभा सीटों पर पहुंचकर संगठन की बैठक  करेंगे. उनके दौरे 10 मई से शुरू होकर 2 जून तक चलेंगे. दिग्विजय सिंह विंध्य में रीवा से अपने दौरों की शुरुआत करेंगे. वो अब तक 19 जिलों की 35 विधानसभा सीटों में संगठन की बैठक कर चुके हैं. हालांकि दिग्विजय सिंह के दौरे पार्टी के लिए कितने फायदेमंद होंगे यह कहना अभी मुश्किल है.

 दिग्विजय सिंह ने कहा था कि मुसलमानों की आबादी हिंदुओं के मुकाबले तेजी से नहीं बढ़ रही है. संघ और बीजेपी पर मुसलमानों की आबादी तेजी से बढ़ने के बयान देने का आरोप लगाया था. सागर में शामिल हुए दिग्विजय सिंह का यह बयान सुर्खियां बना था.
दिग्विजय सिंह ने इंदौर में कहा था कि भाजपा और संघ के लिए कोरोना वायरस हूं यह बयान भी सुर्खियां बना.

दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के कमजोर संगठन को लेकर भी अपनी पार्टी की मुश्किलें बढ़ाई. सीहोर में दिग्विजय सिंह ने कहा कि जनता कांग्रेस को वोट देना चाहती है लेकिन संगठन की कमजोरी से ऐसा नहीं कर पाती.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.