तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल- डीजल की कीमत में राहत जारी है। इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल द्वारा शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं। आखिरी बार देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव करीब एक साल पहले हुआ है।

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 89.62 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये में बिक रहा है।

कच्चे तेल की कीमत

कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का भाव 75.30 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड का भाव 71.34 डॉलर प्रति बैरल है। पिछले दिनों अमेरिका में फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के डूबने के बाद मंदी की आशंका के चलते कच्चे तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिली है।

कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव

HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज सकते हैं। इसके अलावा BPCL के ग्राहक RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.