पीएम मोदी अब 10 मई को राजस्थान के आबूरोड का करेंगे दौरा

जयपुर | पीएम नरेंद्र मोदी अब 12 मई की जगह दो दिन पहले 10 मई को राजस्थान के आबूरोड पर दौरा और जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएमओ से मोदी के प्रस्तावित राजस्थान दौरे के कार्यक्रम में संशोधन कर फेरबदल किया गया है। इसके बाद प्रदेश भाजपा ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। भाजपा पदाधिकारियों के बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। बैठक में प्रचार-प्रसार, अलग-अलग व्यवस्थाएं, स्वागत की तैयारियों, वर्क प्लान, मुद्दों पर विचार विमर्श तेज़ हो गया है।गुरुवार को आबूरोड के मानपुर स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के ज्ञानदीप में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें जिला प्रभारी मदन राठौड़, पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी, सांसद देवजी पटेल, जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, विधायक जगसीराम कोली, आबू-पिंडवाड़ा विधायक, जिला प्रमुख समेत मंडल अध्यक्ष, मोर्चा जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को अलग- अलग जिम्मेदारियां और दायित्व सौंपे गए। मोदी के दौरे के प्रचार-प्रसार, सभा में ज़्यादा से ज़्यादा लोग जुटाने, पार्टी कार्यकर्ताओं को सभा में लाने के टास्क दिए गए। सांसद देवजी पटेल और भाजपा पदाधिकारियों ने मानपुर हवाई पट्टी पहुंचकर सभा स्थल सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आबूरोड़ के मानपुर हवाई पट्टी के पास जनसभा को सम्बोधित करेंगे।जनसभा में सिरोही, जालोर, पाली विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी प्रधानमंत्री को सुनने के लिए पहुचेंगे। प्रदेश में  इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है। इस कारण प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा काफी अहम है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.