Ration Card रखने वालों के लिए आई ये खुशखबरी, मिलेगा डबल राशन….

राशन लेने वालों लोगों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी सरकार की तरफ से मिलने वाले राशन का फायदा ले रहे हैं तो अब मई महीने में आपको डबल फायदा मिलने वाला है. केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से राशन कार्डधारकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. अब मई महीने में सरकार ने कार्डधारकों को 2 बार राशन देने का फैसला लिया है. इससे गरीब परिवारों को काफी मदद मिल जाएगी. आइए आपको बताते हैं कि किन लोगों को इसका फायदा मिलेगा.

कैसे मिलेगा डबल राशन

हरियाणा सरकार ने जानकारी देते हुए बताया है कि अभी तक गरीब परिवारों को अप्रैल महीने का राशन नहीं दिया गया है. इस वजह से गरीब लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार ने मई महीने में अप्रैल और मई 2 महीनों का राशन देने का फैसला लिया है.

राज्य सरकार ने जारी किए निर्देश

राज्य सरकार की तरफ से जारी किए गए निर्देश के मुताबिक, जिन भी लाभार्थियों को अप्रैल महीने में राशन का फायदा नहीं मिला है उन्हें डबल राशन मिलेगा. वहीं, राशन डिपो पर अप्रैल महीने का राशन स्टॉक भी पहुंच गया है. इसका फायदा सिर्फ BPL और AAY कार्डधारकों को मिलेगा.

8 मई तक मिलगेा राशन

बता दें हरियाणा में राशन कार्डधारकों को अप्रैल महीने का राशन 8 मई तक मिलेगा. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओऱ से आदेश जारी करने के बाद डिपो होल्डरों व उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है. डिपो होल्डर्स ने राशन के वितरण की अवधि बढ़ाने की मांग की थी. राशन डिपो होल्डर ने राशन वितरण में देरी को लेकर काफी नाराजगी भी जताई है, जिसके बाद अब विभाग ने राशन वितरण की अवधि बढ़ा दी है.

खाद्य विभाग अधिकारियों से की थी बातचीत

आपको बता दें राशन न मिलने की वजह से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डिपो होल्डर्स ने जानकारी देते हुए बताया है कि विभाग की तरफ से राशन न मिल पाने की वजह से कार्डधारकों को वितरण नहीं किया जा सकता है. बीते सप्ताह खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से मिले थे और उन्हें ज्ञापन सौंप कर राशन वितरण की अवधि बढ़ाने की मांग की थी.

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.