भोपाल । मप्र हाईकोर्ट द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद भले ही प्रदेशभर के तमाम सरकारी डाक्टर हड़ताल खत्म कर काम पर वापस लौट आए हों, लेकिन वे अभी भी अपनी मांगों पर अड़े हैं। चुनावी साल में इस मुद्दे पर सियासत भी गर्माने लगी है। पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने इस मामले में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने डाक्टरों की बार-बार होने वाली हड़ताल को लेकर कहा कि हम डाक्टरों की समस्या समझते हैं। हमें उनकी परेशानियां देखकर दुख होता है। कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही हम डाक्टरों के लिए नई नीति लेकर आएंगे। इस पालिसी में डॉक्टरों के हित और जनता के हित दोनों का ख्याल रखा जाएगा। हम डाक्टरों की समस्याएं दूर करेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.