ड्रोन के लिए वर्चुअल कॉल के जरिए भेज रहे थे लोकेशन, अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर दो तस्कर गिरफ्तार

बीएसएफ जी ब्रांच और पुलिस की विशेष सूचना के आधार पर तीन मई की रात में भारत पाक सीमा के पास भारतीय गांव 23 केडी की रोही में पंजाब के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। यह तस्कर रात को खराब मौसम का फायदा उठाकर बॉर्डर के पास पहुंचे और वर्चुअल कॉल के जरिए उस जगह की लोकेशन भेज रहे थे, ताकि ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों हीरोइन की तस्करी की जा सके।विशेष सूचना के आधार पर बीएसएफ जी ब्रांच और पुलिस ने गांव 23 केडी में संयुक्त नाकाबंदी कर रखी थी। वर्तमान समय में पंजाब के तस्कर गंगानगर जिले की भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से भारतीय सीमा में मादक पदार्थ हेरोइन और अवैद्य हथियारों की तस्करी की वारदात कर रहे हैं। पकड़े गए तस्करों की पहचान राजपाल सिंह पुत्र हरमेश सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी डोना मताड़ जिला फिरोजपुर पंजाब और अमरजीत पुत्र गुरदीप सिंह निवासी राजाराय जिला फिरोजपुर पंजाब के रूप में हुई इनके पास से एक देशी कट्टा एक कारतूस, भारतीय मुद्रा, तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.