राज्य में तेज रफ्तार का कहर जारी है। राज्य में प्रतिदिन सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है। बोकारो में दो अलग जगहों पर हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार लोग घायल हो गए।
पहली दुर्घटना, बालीडीह में मंगलवार की रात दो बजे हुई। यहां एक कार असंतुलित होकर पलट गई। कार में चार लोग सवार थे, जिनमें बाराडीह निवासी एक दवा दुकान संचालक अजय कुमार की मौत हो गई। वह एक वाहन के शो-रूम भी काम करता था। मृतक युवक अविवाहित था।
बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़े ट्रक को देखकर चालक घबरा गया और कार का संतुलन बिगड़ गया। कार डिवाइडर से टकरा गई। इससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
कार पर सवार सभी लोग चास के दुधीगाजर से शादी समारोह में शामिल होकर जैनामोड़ लौट रहे थे। दुर्घटना में घायल विजय कुमार महतो, अमित कुमार और एक महिला को बीएएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.