डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर से टकराई चील, कराई गई आपात लैंडिंग

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार के हेलीकॉप्टर को मंगलवार दोपहर एचएएल हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा, जब पतंग कॉकपिट के शीशे से टकरा गई। कांग्रेस नेता एक जनसभा में शामिल होने के लिए कोलार जिले के मुलबगल जा रहे थे।शिवकुमार के करीबी सूत्रों ने बताया कि हेलिकॉप्टर ने बेंगलुरु के जक्कुर हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन एक चील ने उसे टक्कर मार दी।टक्कर के दौरान शीशे के टुकड़े-टुकड़े हो गए। हेलिकॉप्टर को एचएएल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। शिवकुमार और पायलट के साथ, एक कन्नड़ समाचार चैनल के पत्रकार, जो उनका साक्षात्कार ले रहे थे, हेलीकॉप्टर के अंदर थे।इस घटना के दौरान उनके कैमरामैन को मामूली चोटें आईं।उन्होंने कहा कि शिवकुमार, चालक दल और हेलीकॉप्टर में सवार अन्य सभी सुरक्षित हैं।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.