मुंबई । दिग्गज राजनेता शरद पवार की राजनीति के संन्यास ने महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया है। पार्टी में भी हलचल तेज हो गई हैं। अध्यक्ष पद छोड़ने के फैसले के साथ ही पार्टी नेता काफी भावुक हो गए हैं। जानकारी के अनुसार एनसीपी के मुंबई प्रमुख जयंत पाटिल रोने लगे। इसके अलावा कई एनसीपी नेता और कार्यकर्ता भी अपना दुख नहीं रोक सके। हालांकि, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अजित पवार अब सीनियर पवार के इस्तीफा देने की बात से इनकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि इस फैसले को लेकर आगे विचार किया जाएगा। प्रफुल्ल पटेल भी पुनर्विचार की बात कह रहे हैं और वरिष्ठ नेता छगन भुजवल फैसला वापस लेने की बात कह रहे हैं। भुजवल ने कहा, तुम ही नेता तुम ही पार्टी। इधर, पाटिल का कहना है कि बगैर सीनियर पवार के जनता के पास कैसे जाएंगे।
बैठक के दौरान एनसीपी नेता और कार्यकर्ता लगातार सीनियर पवार से फैसले वापस लेने की अपील कर रहे हैं। एक नेता ने कहा कि आपको यह फैसला वापस लेना ही होगा, नहीं तो पूरे राज्य से कार्यकर्ता मुंबई पहुंचेंगे। हालांकि, पवार ने कहा कि वह पार्टी के सभी कार्यक्रमों का हिस्सा बने रहेंगे। अजित पवार ने कहा कि भावुक होकर शरद पवार से फैसला वापस लेने की बात करना ठीक नहीं है। नया अध्यक्ष जो भी होगा, वह भी जिम्मेदारी संभालेगा। शरद पवार की विरासत आगे बढ़ेगी। पार्टी का कोई भी अध्यक्ष हो, शरद पवार के नेतृत्व के बिना कोई काम नहीं हो सकता। सीनियर पवार की तरफ से गठित समिति में भी अजित का नाम शामिल है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.