बैतूल में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुए 2135 सामूहिक विवाह, सीएम शिवराज ने दी बधाई

बैतूल ।  मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से बैतूल जिले में मंगलवार को 2135 सामूहिक विवाह संपन्न हुए। बैतूल जिला मुख्यालय पर 1200 और भीमपुर विकासखंड मुख्यालय पर 935 सामूहिक विवाह संपन्न कराए गए हैं। विवाह समारोह में प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्‍यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार भी शामिल हुए हैं। इस अवसर पर दूल्‍हों की सामूहिक बरात निकाली गई, जिसमें मंत्री परमार ने दूल्‍हों के उनके स्वजनों के साथ नृत्य भी किया। इस दौरान सांसद दुर्गादास उइके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल भी नृत्य करते नजर आए। बरात पुलिस परेड मैदान में पहुंची, जहां पारंपरिक रीति–रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुए। भीमपुर में भी सामूहिक विवाह संपन्न कराए गए। प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार बैतूल से भीमपुर जाकर विवाह बंधन में बंध रहे सभी जोड़ों को शुभकामनाएं देंगे।

मुख्यमंत्री ने दी बधाई

बैतूल में सबसे अधिक सामूहिक विवाह संपन्न कराए जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंटरनेट मीडिया पर ट्वीट कर प्रशासन और सभी जन प्रतिनिधियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बैतूल जिले ने तो रिकार्ड तोड़ दिया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सबसे अधिक विवाह बैतूल में संपन्न हो रहे हैं।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.