किराये पर घर लेना हो तो चाहिए 90 फीसदी मार्क्स! मकान मालिक ने रखी अजीब शर्तें

बैंगलुरु । कर्नाटक के बैंगलुरु में किराए पर घर लेने निकले एक शख्स को आखिर क्यों घर नहीं मिला, यह जानकर आप हैरान रह जाएंगे, क्योंकि मकान मालिक ने अजीब शर्तें रख दी। दरअसल, शख्स ने घर किराए पर देने वाले ब्रजेश नाम के ब्रोकर के साथ चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसमें ब्रोकर ने लिखा है कि हाय योगेश किराए पर घर के लिए ओनर ने आपका प्रोफाइल अप्रूव किया है। आप अपनी कंपनी का ज्वाइनिंग सर्टिफिकेट, लिंक्डइन, ट्विटर प्रोफाइल, 10-12 की मार्कशीट, आधार और पैन कार्ड शेयर कर दीजिए। योगेश ने रिप्लाई में लिखा है कि थैंक यू सुबह तक भेज दूंगा। इसके बाद ब्रोकर लिखता है कि अपने बारे में 150 से 200 शब्द का राइटअप भी लिखकर दीजिए। इसके बाद योगेश अपने सारे डॉक्युमेंट ब्रोकर को मेल कर देता है और उसे इस बात की जानकारी दे देता है। इसके बाद ब्रोकर लिखता है कि हाय योगेश मैंने आपके डॉक्युमेंट और राइटअप ओनर को भेज दिए। आपका प्रोफाइल रिजेक्ट हो गया है, क्योंकि 12वीं में आपके 75 फीसदी मार्क्स थे। मकान मालिक 90 फीसदी की उम्मीद करते हैं।
वायरल पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि पढ़ाई लिखाई करो तभी घर बना पाओगे, पापा सही कहते थे। एक अन्य ने लिखा कि नौकरी पाने के लिए भी मैंने इससे कम डॉक्युमेंट जमा किए थे। एक यूजर ने कहा कि अब तो फ्लैट लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी देना पड़ सकता है। एक अन्य ने लिखा कि ऐसे तो मेरे रिजल्ट पर मुझे वन बीएचके भी नहीं मिलने वाला।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.