छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर में वन्य जीवों की आमद लगातार जारी है। अक्सर रात के अंधेरे में आने वाले भालू और तेंदुए अब दिन की रोशनी में भी रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगे हैं। एक दिन पहले ही तेंदुआ एक स्कूल के पीछे डेरा डाले हुआ था। अब बुधवार सुबह एक भालू बिल्डिंग मटेरियल की शॉप ‘बिल्डमार्ट’ में पहुंच गया। भालू को सामने से आता देख कर्मचारी ने भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। हालांकि अन्य कर्मचारियों के आने और शोर मचाने से भालू किनारे से निकलकर जंगल की ओर भाग गया।
शहर के चिल्का बोड़ स्थित बिल्डमार्ट में रोज की तरह कर्मचारी काम कर रहे थे। एक कर्मचारी मार्ट के बाहर बने हुए सुरक्षा बूथ में बैठा था। इसी दौरान एक भालू शॉप के कैंपस में दाखिल हो गया। भालू को सामने से आता देख अन्य कर्मचारियों की नजर उस पर पड़ी। तभी भालू बाहर बैठे कर्मचारी की ओर मुड़ गया और बढ़ने लगा। यह देखकर बाकी कर्मचारियों ने शोर मचाया तो बाहर बैठा कर्मचारी वहां से भागा और अपनी जान बचाई। इस बीच शोर सुनकर भालू कैंपस से बाहर निकलकर भाग निकला।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.