मुख्यमंत्री आवास के जीर्णोद्धार पर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च होने के विरोध में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। चहल व अन्य कार्यकर्ताओं की वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई।
भाजपा नेताओं ने कहा कि दिल्ली के लोग देखना चाहते हैं कि किस तरह से मुख्यमंत्री आवास को सजाने में करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। दिल्ली के अलग-अलग स्थानों से भाजपा कार्यकर्ताओं के आने की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
चहल के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे। वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसे लेकर धक्का-मुक्की हुई।
भाजपा नेताओं ने पुलिसकर्मियों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ बल प्रयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जनता का पैसा बर्बाद किया जा रहा है। मुख्यमंत्री को जवाब देना होगा। भाजपा नेता टीना शर्मा ने इस मामले की शिकायत सीबीआइ से की है। उन्होंने कहा कि जनता के टैक्स की राशि इस तरह से खर्च करने की जांच होनी चाहिए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.