दंतेवाड़ा। डायवर्शन बह जाने से जिला दंतेवाड़ा से सुकमा तेलंगाना बैलाडिला जाने वाली स्टेट हाइवे सड़क पिछले 12 घंटे से बंद है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई। जिसमें दर्जनों यात्री बस भी फंसी हुई है। ये जाम कुम्हाररास के पास लगा हुआ है। वहीं कुआकोंडा से मरीजों को लेकर दंतेवाड़ा जिला अस्पताल जा रही एम्बुलेंस भी इस जाम में फंसे होने के कारण अस्पताल नहीं पहुंच पाई। जिससें दो मरीजों की रास्ता बंद होने से मौत हो गई है। बता दें कि ये सब मंगलवार रात जोरदार बारिश होने की वजह से हुआ है। ये मार्ग कब तक खुलेगा इसी बात की अभी तक कोई सूचना नहीं है।
दरअसल, दंतेवाड़ा से बैलाडिला के बीच सड़क बनाई जा रही है। साथ ही पुल पुलियों का निर्माण भी किया जा रहा है। जिसके लिए जगह जगह डायवर्शन बनाए गए हैं। ये डायवर्शन कच्चे बनाए गए हैं। मंगलवार रात क्षेत्र में जोरदार बारिश होने से डायवर्शन बह जाने से रास्ता बंद हो गया है। वहीं 12 घंटे सड़क बंद की खबर के बाद भी ठेकेदार सहित शासन प्रशासन नदारद है। जाम स्थल पर सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं। वहीं सड़क बहाल होने में अभी और कई घंटे लगने की बात कही जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.