इस सरकारी बैंक ने ब्याज दरों में किया इजाफा, एफडी पर मिल रहा तगड़ा मुनाफा

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब और सिंध बैंक की ओर से दो करोड़ रुपये से कम की एफडी की ब्याज दरों में बढ़ा दिया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद अब बैंक 7 दिनों से लेकर 10 सालों की एफडी पर 2.80 प्रतिशत से लेकर 6.25 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है। बैंक द्वारा पेश की जारी रही है 400 दिनों की स्पेशल एफडी पर 7.10 प्रतिशत, 555 दिनों की एफडी पर 7.35 प्रतिशत और 601 दिनों की एफडी पर 7 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है।

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, नई ब्याज दरें 20 अप्रैल से लागू कर दी गई हैं। ऑनलाइन या फिर बैंक की शाखा में जाकर अधिक ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं।

वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी अधिक ब्याज

बता दें, बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिकों द्वारा एफडी कारने पर 0.50 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों को 0.15 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है।

बचत खाते पर ब्याज

बैंक की ओर से बचत खाते में एक करोड़ तक की जमा पर 2.80 प्रतिशत, एक करोड़ से लेकर 100 करोड़ पर 2.90 प्रतिशत, 100 करोड़ से लेकर 500 करोड़ तक पर 4.50 प्रतिशत और 500 करोड़ से अधिक की जमा पर 5.00 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.