दिल्ली-NCR में आज और कल बारिश के आसार

दिल्ली-एनसीआर में सूरज के तल्ख तेवरों से गर्मी का सितम जारी है। झुलसाती धूप और लू के थपेड़े बुरी तरह से पसीने छुड़ा रहे हैं। अप्रैल में ही गर्मी इतनी ज्यादा है कि दिन के समय में बाहर निकलना मुश्किल है। बीते कई दिनों से 40 के आसपास चल रहा पारा मंगलवार को एक बार फिर से 40 के पार ही रहा। दिल्ली के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में तो तापमान सर्वाधिक 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।मौसम विभाग ने मंगलवार शाम से मौसम के करवट लेने की संभावना जताई थी। दिन भर सूरज की तपिश परेशान करती रही शाम को बारिश की उम्मीद थी लेकिन मौसम में बदलाव नहीं हुआ।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर 19 व 20 अप्रैल को दिखेगा। इन दो दिनों में विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चलेगी। बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है। वहीं तापमान भी 38 डिग्री तक पहुंच जाएगा।विभाग के अनुसार अगले तीन दिन के दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.