स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पदनाम परिवर्तन,वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
राष्ट्र चंडिका, सिवनी।सिवनी में पदनाम परिवर्तन, वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी आज जिला मुख्यालय में एकत्रित हुए। वहीं स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर विगत 10 वर्षों से संघर्ष रत है।
इस संघर्ष में जिला व प्रदेश स्तर पर बहुउद्देशीय संवर्ग के प्रत्येक कर्मचारी ने अपना अमूल्य योगदान दिया है। मांगों को लेकर आंदोलन एवं अनिश्चितकालीन हड़ताल किया लेकिन शासन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगती है। इस कारण प्रदेश के समस्त कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।
पदनाम परिवर्तन, वेतन विसंगति सहित कर रहे कई मांगें
प्रभारी प्रांतीय सचिव लीलाधर राहंगडाले, उपप्रांताध्यक्ष अभय पाराशर, जिला कार्यकारी अध्यक्ष कुसुम चंद्रवंशी ने बताया कि प्रांतीय निकाय के निर्देश पर बहुउद्देशीय संवर्ग (ए एन एम/ एम पी डब्ल्यू/ एम पी एस/ एम आई/ एल एच बी/ बी ई ई) के समस्त कर्मचारी अपनी न्यायोचित मांग पदनाम परिवर्तन, वेतन विसंगति, विभागीय प्रशिक्षण प्राप्त कर्मचारियों को उनके उच्च पद पर प्रभार, एएनएम को नर्सिंग केडर में लिया जाए। पुराने टैब बदले जावे, को लेकर पुनः आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर है।
ये है हड़ताल की रूपरेखा
आज कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री व संचालक लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा। कल काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कार्य करेंगे। 23 अप्रैल को संभागीय स्तर पर धरना प्रदर्शन व शासन को अपनी मांगों से अवगत कराएंगे।
एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे
01 मई को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। 08 मई से जिला स्तर पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की संपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह प्रभावित होगी। संघ नहीं चाहता है कि किसी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो, यदि मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री संघ की मांगों का निराकरण करने हेतु संघ को समय देते हैं, तो ऐसी स्थिति में संघ अपना आंदोलन स्थगित कर देगा।