इंदौर । शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल को ई-मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। मेल में लिखा है कि बम अल कायदा के पूर्व सदस्य द्वारा असेंबल किया गया है। तीन घंटे में फट जाएगा, जिसके बाद स्कूल संचालक ने पुलिस को सूचना दी।
ई-मेल में लिखा है कि हमने स्कूल के अंदर एएनएफओ बम लगाए हैं। इसे अल कायदा के एक पूर्व सदस्य ने असेंबल किया था। वे तीन घंटे में विस्फोट करने के लिए तैयार हैं। हम विभिन्न इमारतों और असुरक्षित कैमरों के जरिए स्थिति पर नजर रख रहे हैं। यदि कोई इन बमों को निष्क्रिय करने का प्रयास करता है तो वे स्वतः ही विस्फोटित हो जाएंगे।पुलिस के अनुसार जवाहर टेकरी स्थित दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हमारे पास शिकायत दर्ज कराई कि 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के दौरान आफिस के मेल पर एक ई-मेल आया था, जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.