नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शराब नीति मामले में सीबीआई ने 9 घंटे तक पूछताछ की। सीबीआई दफ्तर से बाहर आए केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि पूरी इज्जत के साथ सीबीआई ने मुझसे सवाल पूछे। जितने सवाल उन्होंने पूछे मैंने सबका जवाब दिया। कथित शराब घोटाला झूठ है। आम आदमी पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है। हम मर जाएंगे लेकिन भ्रष्टाचार नहीं करेंगे। 30 साल में बीजेपी से गुजरात में एक अच्छा स्कूल नहीं बना। लोगों ने देख लिया है कि 75 साल में जो देश में काम नहीं हुई वो दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में हुई है। ये आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, सीबीआई ने शराब नीति को लेकर हर तरह के सवाल मुझसे पूछे। सीबीआई ने मुझसे 56 सवाल पूछे। वो मुझे आगे बुलाएंगे या नहीं मुझे पता नहीं। मेरा मानना है कि पूरा का पूरा केस गलत है, फर्जी है। आम आदमी पार्टी के लोग आवाज उठा रहे थे उन्हें प्रदर्शन करने से रोका गया। उन्हें हिरासत में लेना गलत है। विधानसभा सत्र को लेकर उन्होंने कहा कि यह नियम के अनुरूप है। मैं चाहता हूं कि एलजी साहब संविधान और नियमों को पढ़ लें। मैं चाहता हूं कि वो किसी अच्छे सलाहकार को रख लें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.