राष्ट्र-विरोधी ताकतें नहीं चाहतीं कि भारत विकसित हो: केजरीवाल 

नई ‎दिल्ली । शराब नीति मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की पूछताछ से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडियाकर्मियों को संबोधित किया और कहा कि अगर भाजपा ने निर्देश दिया तो केंद्रीय जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार करेगी। भाजपा पर तीखा हमला करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख ने कहा ‎कि ये लोग किसी को भी जेल भेज सकते हैं। ये निर्दोष लोगों को भी नहीं मानते। केजरीवाल, जिन्होंने शुक्रवार को दावा किया कि कोई शराब नीति घोटाला नहीं हुआ है, ने कहा ‎कि भाजपा बहुत अहंकारी हो गई है। किसी को नहीं समझते हैं और जिसे चाहते हैं उसे धमकाते रहते हैं। वे न्यायाधीशों, मीडिया और उद्योगपतियों को धमकाते हैं। केजरीवाल के संग पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसदों और आप के मंत्रियों के साथ सीबीआई मुख्यालय पहुचे हैं। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले सीएम दिल्ली के राजघाट पहुंचे। सीबीआई मुख्यालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की गई है।
मुख्यमंत्री को शुक्रवार को समन मिला था, जिसके बाद उनकी पार्टी ने आरोप लगाया था कि केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने की साजिश रच रही है. पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आप पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के कारण दबाव डाला जा रहा है। सीबीआई के अलावा, प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार से पूछताछ की है। यह बताया गया कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार से पूछताछ की कि नई आबकारी नीति के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री से किसने बात की या उनसे मुलाकात की।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.