राष्ट्र चंडिका, देशभर में गर्मी प्रचंड रूप दिखा रही है. माथे पर पसीना, सिर पर तेज धूप और चढ़ता पारा लोगों का गला सुखा रहा है.
इस बीच मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 15 अप्रैल से जून के दौरान मध्य, पूर्व और उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक लू (Heat wave) चलने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान (maximum temprature) में भी बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, देशभर में अगले 4 दिन के भीतर अधिकतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ जाएगा.
दिल्ली से लेकर यूपी तक लू मचाएगी हाहाकार
आने वाले 48 घंटों में गर्मी देशभर में कहर बरपाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक कि गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा,आंध्र प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में अगले तीन से चार दिनों में लू चलने के आसार हैं. खासकर 15अप्रैल से लेकर 15 जून के दौरान मध्य, पूर्व और उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में लू के सामान्य से अधिक रहने का अनुमान जताया है. खासकर देश के मध्य हिस्से में पश्चिम-पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ समेत आस-पास के इलाके में इसी दौरान पारा भी नया रिकॉर्ड बना सकता है.
अगले 48 घंटे लू से संभलकार! 45 डिग्री के ऊपर जाएगा पारा?
मध्य प्रदेश (MP), छत्तीसगढ़, गुजरात, इंटीरियर महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री के बीच चल रहा है. वहीं जम्मू, कश्मीर, नॉर्थ-ईस्ट, पूर्वी भारत और तटीय आंध्र प्रदेश में अधिकतम तापमान औसत से 2-4 डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिमी भारत और पूर्वी भारत के सभी राज्यों में अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा. इसी तरह से पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कुछ हिस्सों में 14 से 16 अप्रैल और ओडिशा (Odisha) में 14 से 15 अप्रैल के बीच हीटवेव की स्थिति रहने वाली है.
केवल इन इलाकों में राहत
पश्चिमी भारत की बात करें तो कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अगले 4 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश, आंधी-तूफान की संभावना है.